संघ प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय प्रवास पर गोरखपुर पहुंचे

गोरखपुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सर संघचालक मोहन भागवत गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच गोरखपुर पहुंचे। पांच दिवसीय प्रवास पर पहुंचे संघ प्रमुख 27 जनवरी तक शहर में रहेंगे। इस दौरान वह पूर्वी क्षेत्र के गोरखपुर, कानपुर, काशी, अवध प्रांत के स्वयंसेवकों के साथ बैठक करेंगे और पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता व कुटुंब रक्षा पर मार्गदर्शन करेंगे।


यहां शुरू हुआ प्रवास


गुरुवार को गोरखपुर पहुंचने के बाद आयोजन स्थल सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में उनका प्रवास शुरू हुआ। पहले दिन पूरे दिन विश्राम करने के बाद संघ प्रमुख ने शाम को विद्यालय परिसर में लगने वाली शाखा में सभी चार प्रांतों के स्वयंसेवकों के साथ हिस्सा लिया।


चार प्रांतों की बैठक की शुक्रवार से हो रही है शुरुआत


 



 


शुक्रवार से शुरू होने वाली सत्रवार बैठकों में सभी प्रांतों के स्वयंसेवक बीते वर्ष पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता और कुटुंब प्रबोधन के क्षेत्र किए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करेंगे। विवरण प्रस्तुति के बाद कार्यों पर चर्चा और उसकी समीक्षा की जाएगी। 26 जनवरी को संघ प्रमुख गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह आयोजन विद्यालय परिसर के पास मौजूद नगर निगम के आरक्षित मैदान में होगा। इस दौरान वह महानगर के शाखा स्तर के स्वयंसेवकों के लिए संक्षिप्त संबोधन भी देंगे। 27 जनवरी को अंतिम दिन वह पूर्वी क्षेत्र के सभी जिला व विभाग प्रचारकों के साथ बातचीत करेंगे। 


गणतंत्र दिवस पर करेंगे झंडारोहण


पहले उनके शुक्रवार को आने की सूचना थी। इस बार के गणतंत्र दिवस पर वह झंडारोहण गोरखपुर में करेंगे। झंडारोहण कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिलंदपुर खत्ता में आयोजित होगा। झंडारोहण के बाद संघ प्रमुख का एक प्रेरणादायी संक्षिप्त संबोधन में भी होगा। 24 जनवरी को संघ प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र, चारों प्रांतों के पदाधिकारी, प्रांत प्रचारकों के साथ सामाजिक समरसता पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रगति जानेंगे और मार्गदर्शन करेंगे। 25 जनवरी को संघ प्रमुख के सामने क्षेत्र और चारों प्रांतों के कार्यकर्ता पर्यावरण सामाजिक समरसता कुटुंब प्रबोधन और ग्रामीण विकास पर किए गए कामों का विवरण प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद संघ प्रमुख मार्गदर्शन देंगे। 26 जनवरी को संघ प्रमुख गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। ध्वजारोहण के बाद सार्वजनिक सभा में भी विषयों को रखेंगे और गोरखपुर महानगर के शाखा स्तर के स्वयंसेवकों के साथ वार्ता करेंगे। 27 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिला प्रचारकों के साथ वार्ता करेंगे। संघ प्रमुख के पूर्वी क्षेत्र की इस बैठक में जनसंख्या नियंत्रण पर भी मंथन होना है। संघ प्रमुख पूर्वी क्षेत्र के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दे सकते हैं। संघ के पूर्वी क्षेत्र में चार प्रांत आते हैं जिसमें गोरक्षप्रांत, काशीप्रांत, अवध प्रांत और कानपुर प्रांत हैं। बैठक में इन चारों प्रांतो के वरिष्ठ पदाधिकारी शिरकत करेंगे।


 

बैठक में प्रचारक और सदस्‍य लेंगे हिस्‍सा


बैठक में गोरक्ष, कानपुर, काशी और अवध प्रांत के सभी प्रचारक, क्षेत्रीय और प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर सह कार्यवाह और उत्तर प्रदेश के प्रभारी दत्तात्रैय होसबोले भी मौजूद रहेंगे। इस वार्षिक बैठक में संगठन की कार्ययोजना और कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श होगा।